January 12, 2025

सेल्फी लेने के चक्कर में 200 मीटर गहरी खाई में गिरा युवक, मौत

Faridabad/Alive News: सेल्फी लेने के चक्कर में अरावली के पास बसे पाली गांव में एक युवक हादसे का शिकार हो गया। मृतक युवक की पहचान 42 वर्षीय कमल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक कमल करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। जिसके बाद उसका सर फटने के साथ उसके शरीर के लगभग सभी अंग टूट चुके है। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस ने कई घंटे युवक की तलाश की ओर शव मिलने के बाद पोस्टमार्टम के लिए बीके अस्पताल की मोर्चरी पर रखवा दिया है।

यह है पूरा मामला
मामला देर रात का बताया जा रहा है। जब फरीदाबाद में गुड़गांव रोड पर एक युवक सेल्फी लेने के चक्कर में 200 फीट गहरी खाई में जा गिरा। खाई में गिरने से बल्लभगढ़ के आदर्श नगर के रहने वाले युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर देर रात स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन ज्यादा अंधेरा होने के चलते युवक के शव को खाई से बाहर नहीं निकाला जा सका। सुबह से ही युवक के शव को ढूंढने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया है। पुलिस युवक को ढूंढने के साथ ही इस बात को लेकर भी पूछताछ कर रही है कि युवक खाई में कैसे गिरा।

पुलिस के अनुसार कमल शनिवार रात दो दोस्तों रवि और हेमेंद्र के साथ इस जगह शराब पीने पहुंचा था। रवि और हेमेंद्र ने ही सेल्फी लेने के दौरान कमल का पैर फिसलने की बात कही है। पुलिस इस मामले में हत्या के एंगल से भी जांच कर रही है। रवि और हेमेंद्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। फिलहाल कमल के परिजनों ने अभी किसी तरह की शिकायत नहीं दी है।