January 24, 2025

राजकीय महाविद्यालय में हुआ युवा सम्मेलन

Faridabad/Alive News: राजकीय महाविद्यालय में नेहरू युवा केंद्र की तरफ़ से ज़िला युवा सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ज़िला युवा कार्यक्रम अधिकारी रविंद्र मोहन ने की। उन्होंने युवाओं को भारत सरकार व हरियाणा सरकार की विभिन्न स्कीम की जानकारी दी।

मुख्य अतिथि के रूप में प्राचार्य महेन्द्र कुमार गुप्ता ने शिरकत की जिन्होंने सभी का स्वागत किया और युवाओं को आगे बढ़कर काम करने और स्टार्टप व नेहरू युवा केंद्र से जुड़ने की अपील की। स्टार्टप प्रभारी अनुराग पांडेय ने अपनी टीम के साथ विभिन्न स्टार्टप को युवाओं के मध्य रखकर भागीदार बनने की अपील की।

कार्यक्रम में रोहतास सिंह यादव फ़ायनैन्शल लिटरेसी काउन्सिलर ने युवाओं को फ़ाइनेंशियल सुझाव दिए। प्रथम स्टेट यूथ अवार्ड विजेता आशा फोज़दार व स्वम सहायता समूह की अध्यक्ष कविता नागर भी मौजूद रही। कार्यक्रम प्रभारी टीम दुर्गेश, मोना, रश्मि, गिरिराज, शालू ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम में एनएसएस की तीनो यूनिट, एनसीसी और वूमेन सेल की दोनो यूनिट के छात्र व छात्राओं ने भाग लिया