November 23, 2024

नहर में तेज बहाव होने के कारण डूबा युवक, टीम युवक की तलाश में जुटी पुलिस

Sonipat/Alive News:सोनीपत में खरखौदा में एक हादसा हो गया। जिसमे बताया जा रहा है कि नंदीशाला के पास एनसीआर वाटर चैनल नहर में किशोर अपने दोस्तों के साथ नहाने गया था इस दौरान पानी का तेज बहाव होने के कारण किशोर नहर में डूब गया ऐसे में किशोर के साथ जा रहे उसके साथियों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना के बाद खरखौदा थाना पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है। टीम युवक की तलाश में जुट गई है।

दोस्तों ने दी पुलिस को जानकरी

मूलरूप से उत्तर के प्रदेश के जिला बागपत के गांव बिनौली निवासी रविंद्र का परिवार करीब दो दशक से खरखौदा में लाल बेग पर के पास वार्ड-12 में किराए पर रह रहा है। रविंद्र का बेटा विशाल (18) वीरवार दोपहर करीब डेढ़ बजे अपने दोस्तों के साथ एनसीआर वाटर चैनल नहर में रोहतक रोड खरखौदा नंदीशाला के पास नहाने गया था।

जब वह नहाने को नहर में उतरा तो अचानक तेज बहाव में स्वयं को संतुलित नहीं रखा सका और डूब गया। उसके दोस्तों ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन उसे निकाल नहीं सके। जिस पर पुलिस को अवगत कराया गया। पुलिस व फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंच गई है। युवक की तलाश में लगातार प्रयास किया जा रहा है।