February 1, 2025

एनएसएस शिविर के तीसरे दिन किया योगाभ्यास

Faridabad/Alive News: शहीद स्मारक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय तिगांव में चल रहे एनएसएस शिविर के तीसरे दिन की शुरुआत योगाभ्यास से हुई। डॉक्टर रमन कुमार द्वारा एनएसएस की उपयोगिता एवं लक्ष्य प्राप्ति में सहायक आवश्यक बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए स्वयं सेवकों को राष्ट्रवाद से जोड़ने का सफल प्रयास किया।

स्वयं सेवकों ने अपने स्तर पर ही डांस प्रतियोगिता का आयोजन भी किया, जिसमें वर्षा ने प्रथम, सोनिया ने द्वितीय और अशोक एवं अंजलि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सांयकाल के सत्र में स्वयंसेवको ने गांव की भीम बस्ती में जागरूकता यात्रा के साथ साथ बुजुर्गों के साथ साक्षरता संवाद स्थापित किया।

भीम बस्ती के बच्चों के साथ खेल कूद की गतिविधियां की। कार्यक्रम का पूरा संचालन एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ निधि गर्ग और डॉ बलराम आर्य ने किया।