January 23, 2025

शिक्षा भारती स्कूल में बच्चों के लिए लगा योग शिविर

Faridabad/Alive News : पाली-सोहना रोड़, पखाल स्थित शिक्षा भारती पब्लिक स्कूल में चल रहे तीन दिवसीय समर कैंप के तहत आज छात्रों के शारीरिक एवं बौद्धिक विकास के लिए योग शिविर का आयोजन किया गया।।

योग शिविर में पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार से आये योग प्रचारक सरबजीत सिंह ने छात्रों और अध्यापकों को योग की शिक्षा प्रदान करते हुए बताया कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य बच्चो में एक नई ऊर्जा का संचार करना है

जिससे उनके भीतर स्वयं के प्रति आत्मविश्वास , सम्यक दृष्टिकोण एवं प्रखर प्रज्ञा विकसित हो सके। योग प्रचारक ने योग के साथ-साथ देश के महापुरुषों , बलिदानों की जीवनी व उनके द्वारा गाये गए गीतों के बारे में भी जानकारी प्रदान की।

इस मौके पर स्कूल की प्रिंसीपल सुशील गेरा ने योग प्रचारक सरबजीत सिंह का स्कूल में लगाये गए योग शिविर के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि यह योग शिविर बच्चो एवं स्टाफ सभी के लिए लाभदायक सिद्ध होगा।

वाईस प्रिंसीपल विनित गेरा ने कहा कि योग से बौद्धिक, शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है, योग हमे अनुशासन में जीना सिखाते हैं तथा जीवन मे तनाव को कम करता है।