May 20, 2024

पुलिस ने साइबर ठगी के 11 आरोपियों को दबोचा

Faridabad/Alive News: पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाई की है। 26 जनवरी एक फरवरी तक साइबर अपराध के 4 मामले सुलझाते हुए 11 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है।

पुलिस के मुताबिक लगभग एक सप्ताह में 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में प्रतीक, अविनाश, राहुल, रिहान, शुभम, आरिफ, मुस्कान, दीपांशु, दिनेश, मुकेश, अकरम का नाम शामिल है। इस सप्ताह में साइबर पुलिस ने 66 शिकायतों का निस्तारण करते हुए 1,36,557 रूपये बैंकों में सीज कराया है।

वर्तमान में आरोपी साइबर क्राइम के लिए अलग अलग तरीके अपना रहे हैं। वीडियो कॉल और ओटीपी के माध्यम से सबसे ज्यादा लोगों को शिकार बना रहे हैं। अपराध होने पर अपनी शिकायत साइबर हेल्पलाइन 1930 या https://cybercrime.gov.in पर दर्ज करवाएं। साइबर पुलिस द्वारा साइबर अपराधियों के बैंक खातों को फ्रीज करके ठगी से प्राप्त की गई राशि वापस आपके बैंक खाते में ट्रांसफर करा दी जाएगी।