November 17, 2024

इंदिरा कॉलोनी में इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने का काम शुरू

Faridabad/Alive News: विधायक सीमा त्रिखा ने सोमवार को नगर आदर्श ग्राम योजना के तहत इंदिरा कॉलोनी सेक्टर 21बी में 33 लाख रुपये की लागत से इंटरलॉकिंग टाइल लगाने के कार्य का शुभारंभ किया।

विधायक त्रिखा ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार का प्रयास है कि हर जरूरतमंद और पात्र लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिले। कोई भी व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं पर भी पूरा ध्यान दिया जा रहा है, जिसको लेकर आयुष्मान भारत व चिरायु हरियाणा जैसी योजनाएं आरम्भ की गई हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने हर क्षेत्र में कनेक्टिविटी को मजबूत किया है। इसी का प्रमाण है कि नागरिकों को पहले से कहीं अधिक बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य व परिवहन की सेवाएं मिल रही हैं।

इस अवसर पर रूबी सिंह, श्याम सिंह, अनिल मेहरा, प्रभजीत सिंह, चमन, प्रेमपाल सिंह, रिछपाल सिंह, गुरदेव सिंह, जरनैल सिंह, वीरेंद्र, डा. जे.पी. वर्मा, जयपाल, कर्मवीर, सतेंद्र, जितेंद्र, एडवोकेट जितेंद्र चंदीला, सुरजीत नागर, पंकज सिवाल, प्रेम दीवान तथा विस्तारक गोपाल पटेल सहित अन्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे।