May 10, 2024

डंपिंग यार्ड बनाने के विरोध में चल रहा धरना समाप्त

Faridabad/Alive News: डंपिंग यार्ड बनाने के विरोध में पिछले छः महीनों से चल रहा धरना समाप्त हो गया है। सोमवार को विधायक राजेश नागर और नयनपाल रावत ने धरना स्थल पर पहुंचकर लोगों से मुलाकात की।

विधायक राजेश नागर और नयनपाल रावत ने छह महीने से प्रतापगढ़ में धरनारत् लोगों से मुलाकात की। यह लोग जनसंघर्ष समिति के बैनर तले यहां बनने वाले कूड़ाघर के विरोध में धरने पर डटे हुए थे। विधायक राजेश नागर ने कहा कि बंधवाड़ी प्लांट को नया बनाया जा रहा है, तब तक ही टेंपरेरी व्यवस्था के तहत प्रतापगढ़ में कूड़ा डंप किया जाएगा। वहीं इसे साथ साथ प्रोसेस भी किया जाएगा।

वहीं विधायक नयनपाल रावत ने भी स्थानीय जनता का धरना हटाने पर धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि कूड़ाघर कहीं न कहीं तो बनना ही है लेकिन ध्यान रखा जाएगा कि इससे किसी को कोई परेशानी न हो। इस अवसर पर जनसंघर्ष समिति के संयोजक सुदेश डागर, श्रीपाल डागर, ताराचंद मलिक, तेज सिंह नंबरदार, जितेंद्र भाटी सरपंच, विनोद शर्मा, प्रदीप शर्मा, शोएब, सोहेल खान आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।