January 27, 2025

नहाते समय गैस गीजर की चपेट में आने से महिला की हुई मौत

Faridabad/Alive News: बुधवार को सेक्टर-29 स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाली एक 33 वर्षीय महिला की घर पर रात करीब 8 बजे बॉथरूम में नहाते समय गैस गीजर की चपेट में आने और दम घुटने से मौंत हो गई। सेक्टर-31 थाना पुलिस ने वीरवार को महिला के शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया है।

पुलिस के अनुसार सेक्टर-29 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाली रूचा (33) पत्नी परमप्रीत सिंह संधु बुधवार को मोहब्बताबाद में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम करके बुधवार शाम को सेक्टर-29 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी अपने घर लौटी थी और घर आने के बाद वह गैस गीजर ऑन कर बॉथरूम में नहाने के लिए चली गई। लेकिन काफी देर बाद जब वह बाहर नहीं निकली तो घरवालों ने कुंडी खटखटाई। लेकिन किसी तरह की आवाज नहीं आने से घरवालों को अनहोनी का शक हुआ और उन्होंने बाथरूम की कुंडी तोड़कर उसे बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो गई थी।

परिजन उसे नजदीकी अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहां उसे चिकित्सकीय जांच के बाद मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर वीरवार को बीके अस्पताल की मोर्चरी में उसका पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजनों को सौंप दिया