January 15, 2025

एटीएम कार्ड बदलकर निकाले हजारों रुपये

Palwal/Alive News: गदपुरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एटीएम मशीन से रुपये निकाल रहे व्यक्ति का कार्ड बदलकर 44 हजार 500 रुपये निकाल लिए गए। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस जांच अधिकारी राजेश के अनुसार गांव महमदपुर थाना मैनपुरी (यूपी) निवासी धीरेश ने शिकायत दर्ज कराई है कि में ततारपुर रोड़ स्थित विनस इंडस्ट्रिल कॉरपोरेशन प्राईवेट लिमिटेड कंपनी में चपरासी के पद पर कार्यरत हूं। पीडि़ता गत 21 मई को एचडीएफसी बैंक की एटीएम मशीन से पांच हजार रुपये निकालने गया था।

उसी दौरान तीन युवक एटीएम बुथ के अंदर आए और धोखाधड़ी से कार्ड बदल लिया। जिसके बाद गत 21 मई को पीडि़त के खाते से 24 हजार 500 रुपये व 22 मई को 20 हजार रुपये निकाल लिए गए। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।