January 25, 2025

JCB की मदद से गड्ढे में गिरी गाय को निकाला गया

Faridabad/Alive News : एक गाय अपना पेट भरने के लिए घास खाते-खाते गड्ढे में गिर गई वह बेजुबान यह नहीं जानती थी कि इंसानों की गलती की सजा उसे मिलेगी गड्ढे में ऐसी फंसी की हिल भी नहीं पा रही थी।

गड्ढे में गिरी गाय ऊपर वाले को याद कर मालिक को लानत भेज रही थी कि जिसने दूध निकालकर चारा खाने के लिए खुले में छोड़ दिया था। भले आदमी शाश्वत पाल ने ट्वीट पर इसकी सूचना दी।

फरीदाबाद पुलिस ने ट्वीट को देखकर तुरंत संबंधित थाना और चौकी को सूचित किया। चौकी अंखिर एवं सेक्टर 46 के एसआई मनोज, भीम सिंह एससी हेमराज और सिपाही, जयप्रकाश व प्रताप तुरन्त मौके पर पहुंचे।

जेसीबी व अन्य स्थानीय लोगों की मदद से गाय को बाहर निकाल बेजुबान की जान बचाई। फरीदाबाद पुलिस की अपील दूध निकालकर पालतू मवेशियों को खुले में ना छोड़े जब किसी बेजुबान को चोट लगती है तो दर्द उसे भी होता है।