December 24, 2024

क्या बिग बॉस 16 से बाहर होंगे सबसे ज्यादा एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट

बिग बॉस फैन क्लब पर लगातार ऐसी खबरें आ रही थीं कि अब्दू रोजिक शो से एलिमिनेट होने वाले हैं। वहीं अब प्रोमो देख कर क्लीयर हो गया कि बिग बॉस में अब्दू रोजिक की जर्नी खत्म हो गई है। अब्दू के जाते ही शिव ठाकरे और साजिद खान को फूट-फूट कर रोते देखे गया बिग बॉस 16 का अपकमिंग एपिसोड अब्दू रोजिक के फैंस के लिए बेहद इमोशनल होने वाला है। बिग बॉस 16 का नया प्रोमो सामने आया है।

19 साल के अब्दू रोजिक बिग बॉस 16 के ही नहीं, बल्कि पूरे देश की जान बन चुके हैं। कई लोग तो सिर्फ अब्दू के लिए ही शो देख रहे हैं। अब्दू ने अपनी क्यूट एंड एडोरेबल पर्सनैलिटी से हर किसी का दिल जीत लिया है। नन्हे अब्दू बिग बॉस 16 के सबसे एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट हैं। ऐसे में अब्दू को घर से बेघर करना सलमान खान को पसंद नहीं आया।अब्दू को नॉमिनेट करने पर सलमान ने घरवालों को खूब लताड़ लगाई। सलमान ने गुस्से में अब्दू को शो से बाहर करने की बात कह दी। अब्दू क्या वाकई में शो से बाहर होंगे?

बिग बॉस से बाहर होंगे अब्दू?

वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने अब्दू रोजिक को बिग बॉस 16 का सबसे बेस्ट कंटेस्टेंट बताया। सलमान ने कहा कि उन्हें अब्दू पर गर्व है। अब्दू शो के इकलौते ऐसे कंटेस्टेंट हैं, जो ना लड़ाई करते हैं, ना फालतू की बातें करते हैं, ना किसे से पंगे लेते हैं फिर भी शो के सबसे एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट हैं। अब्दू रोजिक को इस हफ्ते घरवालों ने घर से बेघर करने के लिए नॉमिनेट किया। लेकिन सलमान खान को ये बिल्कुल बर्दाश्त नहीं हुआ। अब्दू को नॉमिनेट करने पर सलमान ने घरवालों को जमकर फटकार लगाई और कहा कि वो इस शो में रहना सबसे ज्यादा डिजर्व करते हैं।

अब्दू को नॉमिनेट करने पर सलमान खान इतना नाराज हो जाते हैं कि वो घरवालों को सबक सिखाने के लिए एक ऐसा फैसला सुनाते हैं, जिससे हर कोई हैरान रह जाता है। शो के प्रोमो में सलमान खान काफी गुस्से में दिखाई दे रहे हैं। वे गुस्से में घरवालों से कहते हैं- आप अब्दू को नॉमिनेट करते हो ये कहकर की स्ट्रॉन्ग है। नतीजा देखना है आपको? अब्दू छोड़कर जा रहा है घर। ये सुनकर सभी घरवाले शॉक्ड हो जाते हैं। अब्दू रोजिक के घर से बाहर होने की बात पर निम्रत कौर अहलूवालिया रोने लगती हैं उनकी आंखों आंसू बहने लगते हैं. निम्रत रोते हुए कहती हैं- नो सर… प्लीज नो सर.
अब अब्दू शो से वाकई में बाहर हो जाएंगे या नहीं ये तो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा। लेकिन अब्दू रोजिक के घर से बाहर होने वाली बात ने घरवालों के साथ देश भर के लोगों को परेशान कर दिया है। प्रोमो वीडियो सामने आने के बाद से अब्दू के फैंस काफी उदास हैं, क्योंकि बिग बॉस के कई लवर्स तो सिर्फ अब्दू की वजह से ही शो देखते हैं। ऐसे में अब्दू के शो से बाहर होने वाली बात ने हर किसी के दिल तोड़ दिए हैं।