May 20, 2024

प्रदेश के कॉलेजो के नॉन टीचिंग और टीचिंग स्टाफ की कमी को जल्द करेंगे पूरा: कैबिनेट मंत्री

Ballabgarh/Alive News: प्रदेश के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने शुक्रवार को सुषमा स्वराज राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की । यहां हरियाणा कला परिषद के सहयोग से आयोजित कवि सम्मेलन की दीप प्रज्वलित कर शुरुआत की। यह कार्यक्रम बसंत पंचमी पर्व और सुषमा स्वराज के जन्मदिवस पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ने कहा कि स्वर्गीय सुषमा स्वराज के जीवन से बेटियों को प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उनका सपना था कि बल्लभगढ़ में बेटियों के लिए कॉलेज बनाऊंगा जो पूरा हुआ है। उच्चतर शिक्षा मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश के कॉलेजो के नॉन टीचिंग स्टाफ और टीचिंग स्टाफ की कमी को जल्द पूरा करने का प्रयास करेंगे। ताकि बच्चों को हरियाणा के कॉलेज में और भी बेहतर शिक्षा मिल सके।

इस मौके पर कॉलेज की प्रिंसिपल रितिका गुप्ता सहित कॉलेज स्टाफ ने उच्चतर शिक्षा मंत्री का स्वागत किया।
इस अवसर पर देश सुप्रसिद्ध कवि दिनेश गुप्ता सहित कई विख्यात कवि मौजूद रहे।