Faridabad/Alive News: राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य प्रीति भारद्वाज ने आज मंगलवार को फरीदाबाद के ऑब्जरवेशन होम का औचक निरीक्षण किया। जहां एनआईटी फरीदाबाद में स्थित दोनों आब्जरवेशन में अलग अलग आयु के 242 बच्चे रह रहे हैं। वहां उन्होंने ने बच्चों को सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार दी जाने वाली सुविधाओं की बारिकी से जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने लघु सचिवालय में प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों तथा सीडब्ल्यूसी के कार्यकारिणी सदस्यों व अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक कर मंत्रणा की और अधिकारियों को भी दिए दिशा निर्देश भी दिए।
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य प्रीति भारद्वाज ने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार बच्चों को सुविधाएं उपलब्ध करवाया जाना सुनिश्चित हो। साथ ही सभी सपोर्टपर्सन भी सरकारी हिदायतों के अनुसार निर्धारित समय पर काम पूरा करें। उन्होंने कहा कि जिला फरीदाबाद में प्रशासन व पुलिस के अधिकारी आपस में तालमेल करके चाइल्ड लेबर जैसी समस्याओं को खत्म करने के लिए कार्य करें।
प्रीति भारद्वाज ने कहा कि प्रशासन का कौन सा अधिकारी और पुलिस का विभाग का कौन सा अधिकारी बाल अधिकार संरक्षण के नोडल अधिकारी लगाए गए हैं। इसकी भी पूरी जानकारी आपस में सीडब्लूसी सदस्यों तथा अन्य प्रतिनिधियों को होनी चाहिए। उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारीयों को निर्देश देते हुए कहा कि यदि किसी अन्य राज्य से राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग अगर हरियाणा में कार्यवाही करने आए तो यह सुनिश्चित किया जाए कि इसकी जानकारी हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग को जरूर दी जाए। बैठक में बाल अधिकार संरक्षण बारे भी आपस में सुझाव भी साझा किए गए।
इस दौरान बैठक में एससीपीसीआर सदस्य श्याम शुक्ला, एसडीएम फरीदाबाद परमजीत चहल, एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोकचंद, एसीपी मोनिका, तहसीलदार नेहा सारण, रेडक्रॉस के सचिव विजेंद्र सोरोत, जिला बाल अधिकार संरक्षण अधिकारी गरिमा सिंह, सीडीपीओ डॉक्टर मंजू श्योरान, सलाहकार पूजा शर्मा सहित शिक्षा, स्वास्थ्य तथा अन्य विभागों के अधिकारी व सीडब्ल्यूसी के प्रतिनिधि तथा अन्य स्पोर्ट्स पर्सन उपस्थित रहे।
प्रीति भारद्वाज ने कहा कि प्रशासन का कौन सा अधिकारी और पुलिस का विभाग का कौन सा अधिकारी बाल अधिकार संरक्षण के नोडल अधिकारी लगाए गए हैं। इसकी भी पूरी जानकारी आपस में सीडब्लूसी सदस्यों तथा अन्य प्रतिनिधियों को होनी चाहिए। उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारीयों को निर्देश देते हुए कहा कि यदि किसी अन्य राज्य से राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग अगर हरियाणा में कार्यवाही करने आए तो यह सुनिश्चित किया जाए कि इसकी जानकारी हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग को जरूर दी जाए। बैठक में बाल अधिकार संरक्षण बारे भी आपस में सुझाव भी साझा किए गए।
इस दौरान बैठक में एससीपीसीआर सदस्य श्याम शुक्ला, एसडीएम फरीदाबाद परमजीत चहल, एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोकचंद, एसीपी मोनिका, तहसीलदार नेहा सारण, रेडक्रॉस के सचिव विजेंद्र सोरोत, जिला बाल अधिकार संरक्षण अधिकारी गरिमा सिंह, सीडीपीओ डॉक्टर मंजू श्योरान, सलाहकार पूजा शर्मा सहित शिक्षा, स्वास्थ्य तथा अन्य विभागों के अधिकारी व सीडब्ल्यूसी के प्रतिनिधि तथा अन्य स्पोर्ट्स पर्सन उपस्थित रहे।