January 22, 2025

जब शनाया कपूर के सिजलिंग अवतार फोटोज ने बढ़ाया इंटरनेट का तापमान

New Delhi/Alive News : शनाया कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटोशूट की थ्रोबैक पिक्स शेयर की हैं, जिनमें उनका अवतार इतना ज्यादा बोल्ड नजर आ रहा है कि तस्वीरें सामने आते ही इंटरनेट का तापमान बढ़ गया। लोगों ने बैक टू बैक इस टू बी ऐक्ट्रेस के लुक की तारीफ की और उन्हें ‘हॉट’, ‘गॉरजस’ और ‘सेक्सी’ बताते हुए फायर इमोजी का इस्तेमाल किया। शीयर ड्रेस में आप भी जब शनाया को देखेंगे, तो उनके कायल हुए बगैर नहीं रह सकेंगे।

शीयर मटीरियल की ड्रेस में लगीं कमाल
ये तो सभी जानते हैं कि शनाया अपनी स्लिम-ट्रिम बॉडी का कितना ख्याल रखती हैं। बेले डांस लवर ये स्टारकिड अपने लिए कपड़े भी ऐसे चुनती हैं, जो उनके फिगर को कॉम्प्लिमेंट करते दिखते हैं। ये शीयर मटीरियल मेड आउटफिट भी इसी लिस्ट में शुमार की जा सकती है।

टू हॉट टू हैंडल लुक
शनाया ने जो ड्रेस पहनी थी, जिसमें क्रॉस हॉल्टर नेकलाइन थी। वहीं नीचे की ओर स्लिट डीटेल देखी जा सकती थी। ड्रेस में इस हसीना का टोन्ड ऐब्डमन फिटनेस गोल्स देने के साथ ही लुक को और हॉट बना रहा था।

ओवरसाइज्ड हैट ने बढ़ाया स्टाइल
आउटफिट के साथ ही लुक का अट्रैक्टिव पार्ट ओवरसाइज्ड हैट भी थी। इस बिग साइज्ड जूट मेड हैट को जिस तरह से शनाया ने कैरी किया और पोज दिए, वह वाकई में तारीफ के काबिल है।

यूं हुआ शनाया का लुक स्टाइल
शनाया कपूर के लिए लॉन्जरे OOKIOH से ली गई थी। वहीं उनके लुक में ड्रामा ऐड करती हैट Myaraaindia से ली गई थी। शनाया के मेकअप को न्यूड टोन रखते हुए उसे ग्लॉसी टच दिया गया था। वहीं बाल मेसी पोनी में स्टाइल्ड थे।

ऐथलीजर में शो किया कूल साइड
इससे पहले कपूर परिवार की इस लाडली ने वाइट ऐथलीजर क्लोद्स में अपना कूल साइड शो किया था। उन्होंने वाइट लोअर ऐंड स्पोर्ट्स ब्रा के साथ स्लीवलेस जैकेट पहनी थी।

फ्लॉन्ट किया टोन्ड ऐब्डमन
इस आउटफिट में भी शनाया कपूर अपना फ्लैट ऐब्डमन फ्लॉन्ट करती दिखीं, जो लुक में हॉटनेस का एलिमेंट भी ऐड कर रहा था।