January 24, 2025

हम गृह राज्य मंत्री टेनी द्वारा पत्रकारों के साथ अभद्रता की निंदा करते हैं: संजय राय

Faridabad/Alive News: इंटेलीजेंस मीडिया एसोसियेशन केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टैनी द्वारा पत्रकारों के साथ अभद्रता की घोर निंदा करता है यह बात आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय राय और राष्ट्रीय सचिव दीपक शर्मा शक्ति ने अपने जारी संयुक्त वक्तव्य में कहा है।

वरिष्ठ पत्रकार और आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय राय ने कहा किp आज पत्रकारों की सुरक्षा अपने आप में बड़ा मामला है जिस पर सरकारें चुप हैं चाहे वह केन्द्र सरकार हो या राज्य सरकारें हों। पिछले कुछ समय से खुलेआम पत्रकारों की हत्याएं हुई हैं और उन्हें प्रताड़ित किया गया है लेकिन इस पर कोई भी सरकार ठोस कदम नहीं उठा रही है जो चिंताजनक है।

वहीं आईएमए के राष्ट्रीय सचिव दीपक शर्मा शक्ति ने कहा कि यदि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ कहे जाने वाले मीडिया की यह स्थिति है तो आम आदमी कहां सुरक्षित हो सकता है। केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अविलंब निष्कासित किया जाना चाहिए।