November 15, 2024

मानव धर्म व राष्ट्र धर्म का पालन करना ही हम सबका कर्तव्य है : मोतीलाल गुप्ता

Faridabad/Alive News : तिगांव रोड़ स्थित शिरडी साई बाबा टैम्पल सोसायटी के संस्थापक चेयरमैन मोतीलाल गुप्ता के 82 वें जन्मदिवस पर उनके पुत्र संदीप गुप्ता ने राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया। कवि सम्मेलन का संचालन अंतर्राष्ट्रीय प्रसिद्ध कवि दिनेश रघुवंशी ने करते हुऐ बताया कि मोतीलाल गुप्ता मानव धर्म व राष्ट्र धर्म का पालन करते हुए एक सच्चे धर्मी है। समाज कल्याण कार्य जिसमें विशेष रूप से शिक्षा का ज्ञान व सामाजिक कुरुतियों का उन्मूलन हेतु प्रयास को अद्वतीय व अनुकरणी बताया। आमंत्रित कवियों में प्रवीन शुक्ला, महेश गर्ग बेधडक, शशांक प्रभाकर, राजेश चेतन, अनिल अग्रवंशी, सुदीप भोला, ऋतु गोयल, शम्भू शिखर आदि प्रख्यात कवियों ने 5 घण्टें चले इस कवि सम्मेलन में अपनी कविताओं की शानदार प्रस्तुति देकर समां बांधे रखा। इस मौके पर जहां दिल्ली के अनिल अग्रवंशी ने अपनी हास्य रचनाओं से आमंत्रित अतिथियों को गुदगुदाया तो वहीं कवयित्री ऋतु गोयल ने माता-पिता पर कविताएं रखकर सभी को भावुक कर दिया।
इस अवसर पर स्थानीय विधायक ललित नागर, उद्योग मंत्री विपुल गोयल के भाई विनोद गोयल व युवा बीजेपी नेता अमन गोयल, उद्योगपति एचके बत्रा, जेपी मल्होत्रा, शिक्षाविद सुभाष श्योरान, उद्यमी नरेश वर्मा, रोटरी ऑफ सेन्ट्रल के प्रधान जगदीश सहदेव, विनय गुप्ता, आरके चिलाना, एके सिंघल, डीएन कथूरिया, रोटेरियन संदीप सिंगल, मनोहर पुनयानी, एमएल बिदानी, प्रेम अमर, राहुल अवस्थी, दलीप रैना, टीडी जटवानी, अनीता परासर आदि गणमान्य लोगों ने शिरकत की। इस अवसर पर आए हुए अतिथियों ने साईधाम के संस्थापक मोतीलाल गुप्ता को उनके जन्मदिन की बधाई देते हुए उनकी लंबी आयु की कामना की। इस अवसर पर मंजरी गुप्ता, ममता गुप्ता व पूनम गुप्ता ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। कवि सम्मेलन के बाद सभी अतिथियों ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर आए हुए अतिथियों को सम्बोधित करते हुए मोतीलाल गुप्ता कहा कि शिरडी साई बाबा टेम्पल सोसाईटी द्वारा बुंदेलखण्ड क्षेत्र के निसवारा ग्राम में शिरडी साई बाबा स्कूल के अतिरिक्त बड़ी धूमधाम से साई बाबा की मूर्ति स्थापना का भव्य आयोजन किया गया। स्थापना समारोह में मुख्य रूप से जिला अधिकारी महोबा व अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं पुलिस अधिकारी, जिला सहकारी बैकों के अध्यक्ष ने कार्यक्रम की शोभा बढाई।