Faridabad/Alive News : सिंचाई और जल संसाधन विभाग के कार्यकारी अभियंता वी.एस. रावत ने बताया कि जिला में 71 में से 15 ग्राम पंचायतों ने समुदाय को शामिल कर जल सुरक्षा योजना बनायीं है। इन 15 पंचायतों में जल भराव क्षेत्र को प्राथमिकता मानकर जल सुरक्षा योजना बनायीं है। सिंचाई और जल संसाधन विभाग के कार्यकारी अभियंता वी.एस. रावत के अनुसार MICADA और सिंचाई विभाग के साथ अभिसरण की योजना बनाई गई है।
बल्लभगढ़ ब्लॉक में कुछ जलजमाव वाले क्षेत्रों की पहचान की गई है, जैसे भनकपुर, सिकरोना, समयपुर, करनेरा। श्री वी.एस. रावत के अनुसार इन क्षेत्रों में निर्जलीकरण की व्यवस्था की जानी चाहिए, ताकि समुदाय अपने ही क्षेत्र में आजीविका के कुछ विकल्प शुरू कर सके।
राजीव बत्रा, अधीक्षक अभियंता, सिंचाई और जल संसाधन विभाग के अनुसार जल सुरक्षा योजना से प्राप्त जानकारी को क्षेत्र में लागू किया जाना चाहिए और यह भी आश्वासन दिलाया है की MICADA और सिंचाई विभाग जमीनी स्तर पर लागू करने में पूरा सहयोग करेंगे।