April 30, 2024

गीता जयंती महोत्सव में आकर्षण का केंद्र बनी पब्लिक रिलेशन विभाग की प्रदर्शनी

Faridabad/Alive News : जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव के अवसर पर विभिन्न विभागों व धार्मिक-सामाजिक संगठनों द्वारा अपने-अपने स्टाल लगाए गए। जिसमें मुख्य अतिथियों द्वारा अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के दूसरे दिन प्रदर्शनी में पब्लिक रिलेशन विभाग की प्रदर्शनी की भूरी भूरी प्रशंसा की गई। प्रदर्शनी में पब्लिकेशन विभाग की तरफ से भारत के स्वतंत्रता संग्राम में हरियाणा की योगदान की कहानी अभिलेखों की तस्वीरों की जुबानी पर लिखे लेखो पर मेहमानों ने दिल खोलकर प्रशंसा की। इन लेखों में जिला भिवानी के गांव रोहनात का आजादी में विशेष योगदान, हिसार के कलेक्टर मिस्टर वेंडरबर्न का हत्याकांड, नसीबपुर की लड़ाई में राव तुलाराम का योगदान, पलवल में महात्मा गांधी की गिरफ्तारी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस का हिसार दौरा, झज्जर के नवाबअर्बुरहमान खाँ का योगदान और 26 जनवरी 1930 को स्वतंत्रता दिवस मनाने का समारोह तथा अंबाला के विद्रोह, लाला लाजपत राय, राजा नाहर सिंह बल्लभगढ़, स्वतंत्रता सेनानियों, क्रांतिकारियों के श्रीमद भगवत गीता के विचार, गीता उपदेश अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में पर विलियम वान हम्बोल्ड जर्मन राजनीज्ञ, एण्डुसन हैक्सले, स्वामी ज्ञानानंद भारत के महान विचारक, महात्मा गांधी, सुनीता विलियम अमेरिका की प्रसिद्ध अंतरिक्ष यात्री, मदन मोहन मालवीय भारत की महान विभूति, विनोबा भावे, रानी लक्ष्मीबाई सहित अनेक भारत के स्वतंत्रता संग्राम में हरियाणा के योगदान की कहानी अभी लेखों में तस्वीरों की जुबानी की सराहना की गई है।

इस अवसर पर विधायक नयनपाल रावत, विधायक राजेश नागर, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव अजय गौड़, एडीसी सतबीर मान, एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोकचंद, एसडीएम बड़खल पंकज सेतिया, सीटीएम पुलकित मल्होत्रा, आईपीआरओ राकेश गौतम सहित तमाम विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।