April 26, 2024

होडल के 30 गांवों में जल एवं सीवरेज समिति ने चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यशाला किया आयोजन

Palwal/Alive News : जल शक्ति मंत्रालय ने होडल के गांवों में जल एवं सीवरेज समिति का जल जीवन मिशन के तहत मुख्य रिसोर्स फीडबैक फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है जोकि आगामी 7 जनवरी 2022 तक चलाया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला उपायुक्त कृष्ण कुमार ने शिरकत की।

उपायुक्त कृष्ण कुमार ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार का उद्देश्य हर घर नल से जल पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन को सफल बनाने में जन सहभागिता अत्यंत जरूरी है। जन सहभागिता जल जीवन मिशन की सफलता की पहली सीढ़ी है। उन्होंने प्रतिभागियों को उत्साहित करते हुए कहा कि ग्राम के प्रतिनिधि होने के नाते आप जिम्मेदारी से इस कार्यशाला से जानकारी एकत्रित करें और ग्राम स्तर पर इसका प्रयोग करके अपने गांव को समृद्ध बनाएं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता फीडबैक फाउंडेशन के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर अजय सिन्हा द्वारा की गई। कार्यक्रम में पहले दिन करीब 30 गांवों में क्रमश: काशीपुर, बाडक़ा, सौंध, पेंगलतु, शोलाका, तुमसरा, होसंगाबाद, मित्रोल, मर्रोली, खिरबी, करमन, गुदराना, गोपालगढ़, डकोरा, डाढका, बोराका, भुलवाना, भिडूकी, बांसवा, बंचारी, सेवली, गौडोता, खटेला, बलई, डाढोता, जटोला, देवली, हसनपुर, घुघेरा की ग्राम जल एवं सीवरेज समितियों के लगभग 80 सदस्यों ने भाग लिया।

इस अवसर पर तहसीलदार, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन की ओर से राज्य सलाहकार लक्ष्मीकांत भाटिया, जिला सलाहकार कुसुम जांगड़ा, फीडबैक फाउंडेशन की ओर से मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय सिन्हा, कोर्स कोऑर्डिनेटर पूर्ण सिंह यादव, बिरेंद्र शंकर, गुरप्रीत कौर, संजय शुक्ला, एसोसिएट कोर्स कोऑर्डिनेटर प्रियदर्शनी पांडे व विनीत कुमार मिश्रा, जूनियर इंजीनियर समीमऊल्लाह, बीआरसी संजय कुमार, विश्वास, मंजू रानी, पाथ्र्वी पाल, अटल भूजल योजना से आईईसी एक्सपर्ट गोविंद कुमार व वारिस खान प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर स्नेहा राय भी मौजूद रहे।