December 24, 2024

वार्ड 43 के लोगों ने मूलभूत सुविधाओं को लेकर जजपा मंत्री को सौंपा ज्ञापन

Faridabad/Alive News : बल्लभगढ़ के वार्ड 43 में बालाजी मंदिर पर जजपा आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मंत्री राज्य मंत्री अनूप धानक ने लोगों की मूलभूत समस्याओं के अलावा सरकारी योजनाओं से संबंधित समस्या सुनी और उन्हें मौके पर निपटारा करने का आश्वासन दिया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जननायक जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेश भाटिया ने की, जबकि इस कार्यक्रम की संयोजक व्यापारी नेता मनोज गोयल रहे।

वही इस अवसर पर मुख्य रुप से पूर्व मंत्री चौधरी हर्ष कुमार, केसी बांगड़, सुबे सिंह बोहरा, महिला जिलाध्यक्ष हरमीत कौर , शैलजा भाटिया  कुलदीप तेवतिया उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में कालोनी वासियों ने एक ज्ञापन देकर मंत्री जी को अपनी मूलभूत समस्या से अवगत कराया। जिस पर मंत्री ने तुरंत अधिकारी को आदेश देते हुए समस्याओं को निपटारा करने के आदेश दिए। वार्ड की समस्याओ को लेकर लोगों ने मंत्री को ज्ञापन सौपा। मंत्री ने लोगों को आश्वासन दिया है कि जल्दी से जल्दी समस्याओ का समाधान किया जाएगा। इस अवसर पर ठाकुर बल्ली, उमेश कुमार, सागर शर्मा, आशुतोष गर्ग, स्वेता शर्मा, हरिराम किराड़, अधिवक्ता राजेश रावत, गगन अरोड़ा, महेश आधाना, रिंकल भाटिया, अरविंद शर्मा, कुणाल वर्मा के अलावा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।