January 22, 2025

छात्राओं का इंतजार होगा खत्म, सीबीएसई जल्द जारी करेगा 10वीं और 12वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम

New Delhi/Alive News : बड़ी संख्या में सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी हैं। मिली जानकारी के अनुसार सीबीएसई जल्द ही दसवीं और बारहवीं कक्षा के परिणाम की घोषणा करने वाला है। परीक्षा का परिणाम जारी होते ही करीब 35 लाख छात्रों को राहत मिलेगी। बता दें, कि परिणाम जारी होते ही छात्र इसे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in पर चेक कर सकेंगे।

सीबीएसई द्वारा बोर्ड परीक्षा के अंतिम परिणाम को छात्रों द्वारा टर्म-1 और टर्म-2 दोनों में ही उनके द्वारा किए गए प्रदर्शन के आधार पर तैयार किया जाएगा। हालांकि, बोर्ड ने अब तक दोनों टर्म के वेटेज को लेकर कोई भी आधिकारिक अपडेट नहीं जारी किया है।

सीबीएसई दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को पास होने के लिए हर विषय में कुल अंकों के 33 फीसदी अंक प्राप्त करने होंगे। जून के आखिरी सप्ताह में सीबीएसई ने यूजीसी से इस संबंध में निर्देश जारी करने की मांग की थी।