May 20, 2024

ईडी ने दो घंटे की पूछताछ के बाद कांग्रेस अध्यक्ष को दी छुट्टी, 25 जुलाई को फिर होगी पूछताछ

New Delhi/Alive News : मनी लांड्रिंग मामले की जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय ने करीब दो घंटे तक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ की। कांग्रेस नेता हाल ही में कोविड से उबरी हैं। ईडी ने अब 25 जुलाई को फिर से बुलाया है। वहीं इसके विरोध में कांग्रेस पार्टी का देशव्यापी प्रदर्शन जारी है।

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को ED द्वारा समन किये जाने पर बेंगलुरु में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ED कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने एक कार को आग के हवाले कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार नेशनल हेराल्ड मामले में पार्टी कि अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ ईडी की जांच का विरोध कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर वाटर कैनन का इस्तेमाल किया गया। वहीं 75 सांसदों को हिरासत में लिया गया है।

सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ का विरोध करने वाले कई बड़े नेता हिरासत में लिए गए हैं। इनमें अशोक गहलोत, शशि थरूर और सचिन पायलट का नाम शामिल है।