April 27, 2024

मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने और हटाने के लिए वोटर हेल्पलाइन शुरू

Faridabad/Alive News: उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र यादव ने बताया कि मतदाता सूची में नाम शामिल करवाने तथा हटाने के लिए वोटर हेल्पलाइन एप शुरू किया गया है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान 2022 के संबंध में मतदाताओं को अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करवाने तथा अपना नाम मतदाता सूची से हटाने के लिए वोटर हेल्पलाइन एप शुरू किया गया है।

उन्होंने सभी निर्वाचक पंजीयन अधिकारियों, सहायक निर्वाचक पंजीयन अधिकारियों, सुपरवाईजरों, बीएलओ को यह एप अपने एंड्रॉयड मोबाईल फोन में डाउनलोड करने और इसका मतदाताओं के लिए अधिक से अधिक प्रयोग में लाने के लिए निर्देश दिए हैं। कोई भी व्यक्ति अपने एंड्रॉयड मोबाईल फोन के प्ले स्टोर में जाकर इस एप को डाउनलोड कर सकता है। इसके लिए मतदाता को सबसे पहले पंजीकृत करना होता है।

पंजीकृत मतदाता को उसके मोबाईल पर पासवर्ड जारी होगा। उसमें डाऊनलोड उपरान्त कोई भी व्यक्ति अपने आप को नए मतदाता बनने के लिये फॉर्म न बर 6, मतदाता सूची से नाम हटवाने के लिए फार्म न बर 7, मतदाता सूची में अपने विवरण में किसी भी प्रकार की शुद्धि के लिये फॉर्म न बर 8 और एक ही विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में अन्य स्थान पर स्थानांतरित होने पर फार्म नंबर 8 क में आवेदन कर सकता है।