January 23, 2025

वीआईपी लोगों ने आज सूरजकुंड मेले में की शिरकत

Faridabad/Alive News: 35वें अंतरराष्टीय सूरजकुंड मेले में सूरजकुंड मेला प्राधिकरण से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधान महानिदेशक प्रैस सूचना ब्यूरो जयदीप भटनागर सहित आठ वीआईपी लोगों ने मेले में शिरकत की।

इनमें मुख्य रूप से आईआरएस अमनदीप कौर के परिजन, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के जनरल मैनेजर आईएएस वैशाली के परिजन, पूर्व विधायक चंद्र भाटिया, डीडी न्यूज के अयूब का परिवार, आईएएस प्रधान सचिव सुधीर राजपाल की धर्मपत्नी छवि राजपाल और भाजपा के जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा के परिजनों ने भी मेले में शिरकत कर मेले का लुत्फ उठाया।

इनके अलावा नाबार्ड के रीजनल अधिकारी सीजीएम दीपा बी. गुहा, आरपीएफ के आईजीपी युगल जोशी और उनके परिजन, विवेक भारद्वाज, हिमाचल प्रदेश की बाल विकास विभाग की चेयरमैन वंदना योगी, पूर्व विधायक अर्जुन व डा. एस.सी.एल. गुप्ता ने भी परिजनों सहित मेले में शिरकत कर खरीददारी की और मेले में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लिया।