November 17, 2024

निःशुल्क चिकित्सा शिविर पोषण से सम्बंधित संगोष्ठी का ग्रामवासियों ने लिया लाभ

Faridabad/Alive News: डीसी विक्रम सिंह के कुशल मार्गदर्शन में 6वें राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत आज मंगलवार को आयुष विभाग एवं नेशनल आयुष मिशन हरियाणा के तहत जिला में चयनित आयुष ग्राम मोहना में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जहां जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ मंजू ने बताया कि हरियाणा के प्रत्येक जिला में एक आयुष ग्राम चयनित हुआ है। जिसमें जिला में मोहना को शामिल किया गया है।

कैम्प में कुपोषित बालक/बालिकाओं की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें औषधि दी गई
इस कैम्प में कुपोषित बालक/बालिकाओं की स्वास्थ्य जांच कर कुपोषित बच्चो को आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक औषधियों का वितरण किया गया। इसके अलावा वरिष्ठ आयुष चिकित्सा अधिकारियों द्वारा कुपोषण सम्बंधित जानकारी व फलों एवं विभिन्न अनाज से होने वाले स्वाथ्य लाभ बताये गये। इसके अंतर्गत बजट का आवंटन किया गया है एवं वर्ष कैलेंडर बनाया गया है, जिसमें समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

ये कार्यक्रम होंगे आयोजित:-
इस कार्यक्रम में आयुष अधिकारी एवं अन्य स्टाफ, ग्राम पंचायत, स्कूल, आंगनवाड़ी, आशा वर्कर एवं सामान्य जन साधारण को आयुष पद्धति, ऋतुचर्या, आहार विहार, औषधीय पौधों की खेती, योग इत्यादि द्वारा आयुष का प्रचार प्रसार किया जाएगा।

ये रहे मौजूद
इस अवसर पर जिला प्रबंधक अधिकारी (आयुष) विकास दहिया, डॉ विजय शर्मा,डॉ रजनी आदि उपस्थित रहे।
छायाचित्र संग्लन।