December 23, 2024

आईपी कॉलोनी में बिजली चोरी पर विजिलेंस ने की कार्यवाही

Faridabad/Alive News: आईपी कॉलोनी से बिजली चोरी की शिकायत के बाद सोमवार को बिजली विभाग की विजिलेंस टीम ने कार्रवाई की। बाईपास रोड पर निर्माण कार्य चल रहा है। करीब तीन महीने से ठेकेदार कॉलोनी के गेट नंबर- 3 से करीब 90 मोटी तार के द्वारा बिना किसी इजाजत के बिजली चोरी कर रहे थे।

बताया जा रहा है कि कॉलोनी के लोगों की ओर से इस संबंध में बिजली विभाग को शिकायत दी गई थी। विजिलेंस की टीम कॉलोनी में सुबह 11 बजे पहुंची और दोपहर करीब डेढ़ बजे तक कार्रवाई की।

इस टीम में ओल्ड फरीदाबाद सब डिवीजन की एक्सईएन, विजिलेंस एक्सईएन, एसडीओ मौजूद रहे। खबर लिखे जाने तक बिजली विभाग की टीम की ओर से अभी इस संबंध में रिपोर्ट तैयार की जा रही थी। रिपोर्ट तैयार होने के बाद ही आगे की कार्रवाई का पता चल पाएगा।