January 23, 2025

पचांयत भवन मे अवैध अवैध दवाई बेचने का वीडियों हुआ वायरल, जांच में जुटी पुलिस

Faridabad/Alive News : पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सोशल मिडिया पर वायरल एक वीडियो संज्ञान में आया हैं। पचांयत भवन मे अवैध तौर पर दवाइयां बेचने का आरोप लगाया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर कुछ लोगों पर वहां पर मौजूद सामग्री, दवाईया इत्यादी जलाने का आरोप लगाया जा रहा है। डीसीपी बल्लबगढ़ जयबीर राठी ने बताया की इस मामले में निष्पक्षता से जांच की जा रही है।

तब तक जिले में लोग सामाजिक सौहार्द, शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखें । यदि कोई भी व्यक्ति शांति एवं कानून व्यवस्था भंग करने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ऐसे में असामाजिक तत्वों से पुलिस सख्ती के साथ निपटेगी। पुलिस द्वारा इस मामले में लगातार निगरानी जारी है।