January 11, 2025

इमामबाड़े में लड़की के डांस का वीडियो वायरल, मुस्लिम धर्म गुरु नाराज

Lucknow/Alive News : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित ऐतिहासिक बड़ा इमामबाड़ा के अंदर एक लड़की का डांस करते हुए वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद मुस्लिम धर्म गुरुओं ने नाराजगी जताई है। शिया मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना यासूब अब्बास ने गुस्से का इजहार करते हुए कहा है कि बड़ा इमामबाड़ा हमारी क़दीम इबादतगाह है ये कोई टूरिस्ट प्लेस नहीं है।

मौलाना ने आगे कहा कि अगर चेयरमैन हुसैनाबाद ट्रस्ट डी.एम. लखनऊ अभिषेक प्रकाश ने इमामबाड़े में हुई इस घटना पर कोई सख्त एक्शन नहीं लिया तो इसके खिलाफ ऑल इन्डिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड की जानिब से जल्द बड़ा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा कि बड़े इमामबाड़े के अंदर लड़की द्वारा किए गए डांस की जितनी भी निंदा की जाए वो कम है। उन्होंने कहा कि बड़े इमामबड़ा के अंदर टूरिस्टों के आने पर पाबंदी लगाई जाए। योगी सरकार में मंत्री मोहसिन रजा ने भी इस मसले पर डीएम लखनऊ को पत्र लिखा तुरंत एक्शन लेने की मांग की है।