November 16, 2024

वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, तीन आरोपी धरे

Faridabad/Alive News: क्राईम ब्रांच एनआईटी पुलिस टीम ने वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन आरोपियों को गांव मवई से गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान अनिल निवासी गांव जवा सिकंदरपुर अलीगढ़, रणजीत निवासी गांव शाहपुर थाना इगलास जिला अलीगढ़, भूपेंद्र उर्फ़ भोलू पुत्र विजय सिंह निवासी बदरोला के रुप में हुई है।

क्राईम ब्रांच प्रभारी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूत्रों से सूचना मिली जिस पर कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को मवई गांव से चोरी सुदा वैगनार कार सहित गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से अन्य कई मुकदमों का खुलासा हुआ है। जिसमें फरीदाबाद के खेडी थाना में 3, थाना सारन, सराय ख्वाजा, सैक्टर-7, सूरजकुण्ड में 1-1 मुकदमें दर्ज है। आरोपी से फरीदाबाद जिले की उपरोक्त 7 वारदात सुलझाई गई है।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक वैगनआर, एक सेंट्रो, एक इको कार, तीन मोटरसाइकिल, चोरी में प्रयोग तीन चाबी बरामद की है। आरोपी अनिल ने पूछताछ में बताया कि चोरी के मुकदमों में फरीदाबाद, उत्तर प्रदेश, दिल्ली की जेलों में वाहन चोरी में बंद रह चुका है। आरोपी चोरी का गिरोह बनाकर चोरी करता है। आरोपी नशा वा अय्याशी करने का आदी है। आरोपी ने बताया कि आरोपी पर पहले लगभग 50 चोरी के मुकदमें दिल्ली में दर्ज है। जो इस प्रकार है- 37 मुकदमें थाना ई-पुलिस स्टेशन दर्ज है। 3 मुकदमें एनईबी सराय दिल्ली में, थाना अशोक नगर, मैहरोली, शादरा,वसन्त कुंज, हरी नगर में 1-1 चोरी के मुकदमें दर्ज है।

आरोपी भूपेंद्र उर्फ भोलू ने पूछताछ में बताया कि वह अनिल, रणजीत के साथ मिलकर फरीदाबाद में गाड़ियां चोरी करता था। आरोपी पहले भी कई मुकदमों में दिल्ली व फरीदाबाद जेल में रह चुका है। फरीदाबाद में पूर्व में दर्ज दो मुकदमें सैक्टर-7 में दर्ज है। आरोपी रणजीत साथियों के साथ गाड़ियों को स्टार्ट करने में गाड़ियों की रेकी करने में तथा गाड़ियों को ले जाने में मदद करता था। आरोपी से एक वैगनआर, एक सेंट्रो, एक इको कार, 3 मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

पुलिस टीम आरोपी रणजीत को पहले गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। आरोपी भूपेंद्र और अनिल को अदालत में पेश किया जहां से माननीय अदालत ने आरोपी भूपेंद्र को जेल भेज दिया एवं आरोपी अनिल को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया, आरोपी अनिल से रिमांड के दौरान अन्य चोरी की वारदात का खुलासा होने की भी संभावना है।