January 15, 2025

वासुदेव अरोड़ा को मिल रहा लोगों का समर्थन

Faridabad/Alive News : वार्ड नम्बर-33 के उम्मीदवार वासदेव अरोड़ा जिनका चुनाव चिन्ह है तीर कमान जिनका चुनाव प्रचार बहुत तेजी से आगे बड़ रहा है। सैक्टर 9 और 11 में डोर-टू-डोर चुनाव प्रचार किया। वार्ड के निवासी अरोड़ा को एकतरफा समर्थन का आश्वान दे रहे हैं। सैक्टर 4 आर में पूर्व प्रधान हरवीर सिहं की अध्यक्षता में एक बड़ी सभा हुई जिसमें वासदेव अरोड़ा को पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया।

हरवीर सिहं ने कहा कि वासदेव अरोड़ा ने हमारे सैक्टर में बहुत कार्य करवाये हैं अब उनका कर्ज चुकाने का समय आ गया है। वासदेव अरोड़ा ने कहा कि जो पगड़ी सैक्टर 4 आर के लोगों ने मुझको पहनाई है मैं उसकी लाज रखूगां। उन्होने कहा कि आप 8 जनवरी को तीर कमान का बटन दबाकर मुझको जितायें और मैं अपने वार्ड को शहर का सबसे सुन्दर व विकासशील वार्ड बनाऊगां।

इस मौके पर हरवीर सिहं, पंकज चौधरी, कुलदीप कुमार, राज कुमार शर्मा, डा. सुधीर, हरीश, संदीप वर्मा, टी एल वर्मा, बलवीर यादव, तिलकराज शर्मा, वीके उप्पल, हरीश चन्द्र आज़ाद, सतीश वधवा, हर्ष सचदेवा, यशपाल भल्ला, बलजिन्द्र सिहं बिटटू आदि उपस्थित थे।