January 20, 2025

सीजेएम के मार्गदर्शन में डालसा द्वारा विभिन्न गतिविधियां जारी

Faridabad/Alive News: जिला सत्र न्यायाधीश वाईएस राठौर के दिशा निर्देश अनुसार एवं न्यायाधीश मंगलेश कुमार चौबे सीजेएम कम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में डालसा द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव” के तहत टीकाकरण अभियान, सैनी समाज, गढ़ी मोहल्ला ओल्ड फरीदाबाद के सहयोग से पैनल अधिवक्ताओं द्वारा टीकाकरण के अलावा विभिन्न स्तर पर निरंतर अभियान जारी है।

सीजेएम मंगलेश कुमार चौबे ने बताया कि टीकाकरण के दौरान लोगों को खुराक के बाद आधे घंटे तक निगरानी में रखा गया ताकि उनकी निगरानी की जा सके और किसी भी तरह के दुष्प्रभाव की जांच की जा सके। इस प्रक्रिया में 140 लोगों को जानने तक लाभान्वित किया गया।

अगली कड़ी में न्यायाधीश मंगलेश कुमार चौबे ने बताया कि गांव सागरपुर में मौलिक कर्तव्यों और राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जागरूक गतिविधि का तरीका ग्राम वासियों को विस्तार पूर्वक बताया गया और शारीरिक विवरण जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में लोगों को डीएलएसए, हाल्सा, नालसा योजना के बारे में जागरूक किया गया। इस शिविर के माध्यम से 30 लोग लाभान्वित हुए।