January 23, 2025

डीएवी स्कूल एनटीपीसी के वंश ने डिस्कस थ्रो में जीता कांस्य पदक

Faridabad/Alive News: सीबीएसई नेशनल एथलेटिक्स मीट मे 11वीं कक्षा के कॉमर्स के एक छात्र ने अंडर 19 लड़कों की श्रेणी में डिस्कस थ्रो इवेंट में कांस्य पदक जीतकर स्कूल का नाम रोशन किया, 30 क्लस्टरों के लगभग 5000 छात्रों ने सीबीएसई नेशनल एथल में भाग लिया।2023 5 से 7 नवंबर 2023 तक रायपुर, छत्तीसगढ़ में आयोजित हुई, जिसमें हमारे युवा एथलीट कक्षा-11वीं कॉमर्स के वंश ने भाग लिया। विद्यालय में छात्रों के खेलों में सर्वांगीण विकास के लिए विशेष अवसर प्रदान किए जाते है

इस क्षेत्र में कुशल प्रशिक्षको के द्वारा छात्रों को लगातार अभ्यास करने का प्रशिक्षण और खेल में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए उचित मार्गदर्शन प्रदान किया जाता हैं।विद्यालय की प्रधानाचार्या अलका अरोड़ा ने विद्यालय के खेल विभाग ,वंश और उसके अभिभावक को इस सफलता पर हार्दिक शुभकामनाएं दी। तथा भविष्य में और अधिक सफलता प्राप्त करके खेल में अपने उज्जवल भविष्य बनाने का आशीर्वाद दिया।