January 21, 2025

टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित, 45 वर्ष से अधिक के लोगों ने ली वैक्सीन

Palwal/Alive News: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पलवल चिकित्सा विभाग जिला बार एसोसिएशन पलवल एवं करुणामाई समाज सेवा सोसायटी पलवल के द्वारा एडीआर सेंटर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रांगण में वैक्सीनेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया।

इसके बारे में पियूष शर्मा मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि इस वैक्सीनेशन प्रोग्राम में सभी 45 वर्ष या उससे अधिक उम्र वाले लोगों को निशुल्क टीकाकरण किया गया।

इसके अतिरिक्त जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिवक्ता बिरेनदर भाटी एवं नारायण सिंह परमार के द्वारा मास्क डिस्ट्रीब्यूशन हैंड सेनीटाइजर एवं सोशल डिस्टेंसिंग तथा वैक्सीनेशन के के बारे में की जाने वाली गलत अफवाह के बारे में भी जागरूक किया। इस वैक्सीनेशन प्रोग्राम में जिला बार एसोसिएशन ने अपने सभी अधिवक्ताओं को भी वैक्सीनेशन के लिए आग्रह किया