December 26, 2024

बच्चों के लिए टीकाकरण शिविर आयोजित

Palwal/Alive News: कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. ब्रह्मदीप के मार्गदर्शन में जिला स्वास्थ्य विभाग की मदद से एसवीएन पब्लिक स्कूल में 15 से 18 वर्ष के विभिन्न स्कूलों के सैकड़ों बच्चों को कोरोना टीका लगवाये। टीकाकरण कार्यक्रम का संयोजन, स्कूल के प्रबंधक शिव कुमार गर्ग और क्लब की सह संयोजक अल्पना मित्तल ने किया।

शिविर का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पलवल के विधायक दीपक मंगला, स्कुल की प्रधानाचार्य अन्नु प्रभा, मीनाक्षी शर्मा ने किया। दीपक मंगला ने सभी को जागरुक करते हुए कहा कि कोविड पर नियंत्रण के लिए हर व्यक्ति को जागरूक होने की जरूरत है।

इस अवसर पर डा. अन्नु, डा. विजय, अनिता वर्मा, अनिता सोनी, पारुल गर्ग, प्रियंका गोयल, सोनिया, रितिका छाबड़ा, खुशबु, एएनएम पूनम, एएनएम वंदना आदि ने विशेष सहयोग दिया