Faridabad/Alive News: सेक्टर-31 स्थित फरीदाबाद मॉडल स्कूल में आज 12 से 14 वर्ष के आयु वर्ग के लिए विद्यार्थियों के लिए टीकाकरण शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में विद्यार्थियों ने वैक्सीन की पहली डोज ली।
वैक्सीन को लेकर कुछ बच्चे डरे हुए थे। वैक्सीनेशन से पहले स्कूल प्रबंधन ने सभी विद्यार्थियों को जागरूक किया। शिविर के दौरान फर्स्ट रेफरल यूनिट-1, सेक्टर-30 ईएसआई अस्पताल के पैरामेडिकल स्टाफ की टीम ने माता-पिता की सहमति से छात्रों को टीका लगाया।
वायरल संक्रमण के तेजी से प्रसार और सभी द्वारा किए जाने वाले सुरक्षा उपायों के बारे में जागरूकता पैदा की गई। शिविर के दौरान सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल और कोविड 19 दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया गया।