January 22, 2025

उत्तराखंड बोर्ड : आज जारी हो सकता है 10वीं-12वीं का रिजल्ट, विद्यार्थी ऐसे देख सकते है रिजल्ट

New Delhi/Alive News : उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी है। सोमवार को उत्तराखंड बोर्ड की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी किया जा सकता है। बोर्ड की ओर से रिजल्ट जारी करने को लेकर आधिकारिक पुष्टि कर दी गई है। उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UBSE) की कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम देखने के लिए उम्मीदवार ubse.uk.gov.in वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते है।

मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा बोर्ड का परीक्षा परिणाम राज्य के शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की उपस्थिति में जारी किया जाएंगे। छह जून को अपराह्न चार बजे उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं एवं 12वीं कक्षा के परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। परीक्षाफल घोषित होने के उपरांत उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in व uaresults.nic.in पर अपलोड कर दिए जाएंगे। जहां पर परीक्षार्थी अपना परीक्षाफल देख सकेंगे।