November 17, 2024

UP Board Exam 2021: कक्षा 10वीं, 12वीं के इम्‍प्रूवमेंट एग्‍जाम शुरू, ये नियम हैं लागू

UP/Alive News : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने आज,18 सितंबर से यूपी बोर्ड कक्षा 10 और 12 की इम्‍प्रूवमेंट परीक्षाएं शुरू कर दी हैं. यूपी बोर्ड कक्षा 10, 12 की कम्‍पार्टमेंट परीक्षाएं उन छात्रों के लिए आयोजित की जा रही हैं जो अपने रिजल्‍ट से संतुष्‍ट नहीं थे. परीक्षा इन छात्रों के लिए एक अवसर है जिससे वे अपने नंबरों में सुधार कर सकते हैं.

कक्षा 10 यूपी बोर्ड इम्‍प्रूवमेंट परीक्षा 04 अक्टूबर तक जारी रहेगी जबकि कक्षा 12 की परीक्षा 06 अक्टूबर को समाप्त होगी. परीक्षा की अवधि दो घंटे की होगी. UPMSP ने 31 जुलाई को कक्षा 10 और कक्षा 12 के रिजल्‍ट घोषित किए हैं. यूपी बोर्ड 10वीं के रि‍जल्‍ट में कुल पास प्रतिशत 99.53 फीसदी था, जबकि 12वीं में रिजल्‍ट 97.88 प्रतिशत रहा. छात्र ये बात ध्‍यान रखें कि इंप्रूवमेंट एग्‍जाम में स्‍कोर किए गए मार्क्‍स ही फाइनल होंगे और इनमें कोई बदलाव नहीं होगा.

उत्तर प्रदेश बोर्ड चुने हुए परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित कर रहा है. हालांकि, सरकारी आदेशों के अनुसार, राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण राज्य में दो दिन, 17 और 18 सितंबर को स्कूल और कॉलेज सहित सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे. लेकिन बोर्ड परीक्षा के लिए जिन स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है, उन परीक्षा केंद्रों में नियमानुसार परीक्षा आयोजित की जाएगी.