January 24, 2025

अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक गंभीर रूप से घायल, हाईवे पर लगा रहा लंबा जाम

Faridabad/Alive News: शुक्रवार की शाम को हाईवे पर ट्रैफिक थाने के सामने अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दुर्घटना के बाद हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई। सूचना मिलते ही ट्रैफिक थाने के पुलिसकर्मियों ने घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया। घायल के सिर और हाथ में गहरी चोट है।

जानकारी के मुताबिक खेड़ी कलां हनुमान मंदिर रोड निवासी सतीश तलवार का बेटा राजीव तलवार शुक्रवार को बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे। जब वे हाईवे पर हनुमान मंदिर और ट्रैफिक थाने के समीप पहुंचे तो बल्लभगढ़ की ओर से आए तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इससे उनके सिर व हाथ में गहरी चोट लगी। हादसे को अंजाम देने के बाद चालक वाहन समेत फरार हो गया।

इस दुर्घटना के बाद हाईवे पर लंबा जाम लगा गया। सूचना मिलते ही ट्रैफिक थाने में तैनात मुंशी मुकेश कुमार और छोटे मुंशी सोनू सिंह ने तुरंत घायल को फर्स्ट एड देकर समीप के निजी अस्पताल भिजवाया। साथ की कुछ स्टाफ लगाकर सड़क पर लगे जाम को खुलवाया। पुलिस ने तत्काल घायल युवक के परिजनों को दी। परिजन भी अस्पताल पहुंच चुके हैं।