January 23, 2025

संयुक्त किसान मोर्चा 31 जुलाई को देशभर में करेगा चक्काजाम, 18 से 20 जुलाई को खीरी में होगा पक्का धरना

New Delhi/Alive News : रविवार को गाजियाबाद में संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) कोर कमेटी की करीब छह घंटे तक बैठक चली। इस बैटक में कई अहम फैसले लिए गए। मिली जानकारी के अनुसार MSP गारंटी कानून, रोजगार, निजीकरण और अन्य समस्याओं पर 31 जुलाई को देशभर में चक्काजाम होगा। 18, 19 और 20 जुलाई को लखीमपुर खीरी में पक्का मोर्चा (धरना) दिया जाएगा, जिसमें केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टैनी को बर्खास्त करने की मांग दोहराई जाएगी।

वहीं अग्निपथ को लेकर 7 से 14 अगस्त तक देशभर में ‘जय जवान-जय किसान’ सम्मेलन और प्रदर्शन किए जाएंगे। 26 जुलाई को जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में ‘किसान संसद’ होगी। इसका मुख्य मुद्दा पूर्वी राजस्थान परियोजना रहेगा।

तीस्ता और जुबैर की गिरफ्तारी पर निंदा प्रस्ताव
जानकारी के अनुसार संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में तीस्ता सेतलवाड़ और ALT न्यूज के को-फाउंडर मोहम्मद जुबैर की गिरफ्तारी पर भी चर्चा हुई। इन दोनों की गिरफ्तारी पर सरकार के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पारित हुआ। SKM ने कहा कि इन दोनों को झूठे केस में फंसाया गया है। मोदी सरकार की इन दमनकारी नीतियों का वह पुरजोर विरोध करते हैं। जत्थेबंदियां (संगठन) की पुन: एसकेएम में वापसी हो गई है। बैठक में 16 जत्थेबंदियों की एंट्री को मंजूरी दी गई।