May 15, 2024

केंद्रीय राज्य मंत्री ने अनखीर गांव में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा

Faridabad/Alive News : केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने प्रशासनिक अधिकारियों से अनखीर गांव के विकास कार्यों को समयानुसार पूरा करने के पूरा करने के लिए कहा साथ ही अधिकारियों को ग्रामवासियों की मूलभूत सुविधाओं को पूरी करने के लिए सुचारु रूप से जल्द से जल्द चालू करने के निर्देश दिए।

केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि प्रदेश के गांवों में आज संसाधनों की कमी नहीं है, और साथ ही गांव के विकास में किसी प्रकार क कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। गांव के विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध है, इसी उद्देश्य से तमाम विभागों के माध्यम से योजनाएं चलाकर गांव में विकास कराने के साथ ही पात्रजनों को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है।

भारत सरकार के ऊर्जा एवं भारी उद्योग विभाग के केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने बड़खल विधानसभा के अंतर्गत आने वाले अनखीर गांव के विकास कार्यों की समीक्षा के लिए स्थानीय नगर निगम अधिकारियों के साथ दौरा किया।

इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने सभी प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत की तथा गांव के विकास कार्यों को समयानुसार पूरा करने के लिए कहा। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को ग्रामवासियों की मूलभूत सुविधाओं को पूरी करने के लिए सुचारु रूप से जल्द से जल्द चालू करने के निर्देश दिए। उन्होनें गांव के विकास के लिए गांव की सभी सड़कों, पीने के पानी की लाइनें, सीवरलाइनों को जल्द से जल्द करने तथा नई सीवर लाइन डालने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गावों में चल रहे विकास कार्यों को कागजों पर नहीं बल्कि जमीनी स्तर पर लागू करना चाहिए। ताकि गांव के विकास कार्य में किसी भी प्रकार की देरी और अनदेखी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।