January 23, 2025

बेरोजगारो को रोजगार देने के लिए 18 अप्रैल को लगाया जाएगा रोजगार मेला

Faridabad/Alive News: बेरोजगारो को रोजगार देने के लिए फरीदाबाद के एनआईटी- 5 में 18 अप्रैल को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। मण्डल रोजगार कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार फरीदाबाद द्वारा 18 अप्रैल को 10 बजे सबडिविजनल रोजगार विभाग बङखल द्वारा एनआईटी-5 में सामने जनता बैण्ड के पार्क के प्रांगण में विशाल एक जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है। जहां लगभग 10 उद्योगिक संस्थाओं को आमंत्रित किया गया है।

इस रोजगार मेले में सभी प्रकार के बेरोजगार प्रार्थियों जैसे मैट्रिक, 12वीं, स्नातक, सक्षम युवाओं को निजी संस्थाओं में समायोजन के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने का प्रयास किया जायेगा।