December 26, 2024

चिराग योजना के तहत विद्यार्थी ले सकेंगे निजी स्कूलों में दाखिला, स्कूलों को 31 तक पोर्टल पर दर्ज करानी है सहमति

Chandigarh/Alive News: सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थी अगर निजी स्कूलों में पढ़ने की इच्छुक हैं तो वे दाखिला ले सकेंगे। सरकार ने तीसरी से 12वीं कक्षा के जरूरतमंद विद्यार्थी चिराग योजना के तहत निजी स्कूल में दाखिले दिलाने के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है।

इन विद्यार्थियों के परिजनों की सालाना आय एक लाख अस्सी हज़ार रूपए से कम है वह इस योजना के तहत अपनी मनपसंद के निजी स्कूल में दाखिला ले सकेंगे। शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र भी जारी कर दिया है।

मान्यता प्राप्त निजी स्कूल चिराग योजना के तहत छात्रों का दाखिला करने के बारे में अपनी सहमति विभाग की व्यवस्था ईट पर 31 जनवरी तक दर्ज करवा सकते हैं। निजी स्कूलों को कक्षा अनुसार सीटों का विवरण भी विभागीय साइट और संबंधित विद्यालय सीटों का विवरण नोटिस बोर्ड पर दर्शन होगा। अभिभावक या छात्र 15 से 31 मार्च तक चिराग योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं।