December 23, 2024

कॉलेज में ओपन काउंसलिंग के तहत 5 सितंबर तक होंगे दाखिले

Faridabad/Alive News: जिले में एमडीयू से संबंधित कॉलेजों में यूजी एडमिशन अपने अंतिम चरण में है। कॉलेजों में अब ओपन काउंसलिंग के तहत एडमिशन दिए जा रहे है। उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर से इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

नोटिफिकेशन के अनुसार ओपन काउंसलिंग के तहत 5 सितंबर तक एडमिशन दिए जाएंगे। वहीं स्टूडेंट्स 3 सितंबर शाम 5 बजे तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते है। इसके अलावा नोटिफिकेशन के अनुसार एससी कोटे की आरक्षित सीटों को छोड़कर सभी सीटों को ओपन काउंसलिंग में शामिल कर लिया गया है। स्टूडेंट्स कॉलेज स्तर पर डॉक्यूमेंट्स तथा कोर्स और सब्जेक्ट में भी बदलाव करा सकेंगे। गौरतलब है कि एडमिशन प्रक्रिया के तहत कॉलेजों की लगभग 70 फीसदी सीटें भर चुकी है। बची सीटों को ओपन कॉउंसिलिंग के तहत भरा जा रहा है।