November 16, 2024

भ्रूण हत्या को रोकने के लिए अल्ट्रासाउण्ड मशीनों पर रखी जाएगी नजर : डा. ब्रहमदीप

Palwal/Alive News : सिविल सर्जन डॉ. ब्रहमदीप की अध्यक्षता में नागरिक अस्पताल में बेटी बचाओ-बेटी पढाओ के संदर्भ में एक बैठक आयोजित की गई। उन्होंने गत अब तक की गई रेडस के संदर्भ में समीक्षा की और रेड कार्य को प्रोत्साहन देने के उपाए बताए गए। उन्होंने कहा कि जिले में अल्ट्रासाउण्ड मशीनों पर निगरानी रखी जाए, ताकि भ्रूण हत्या को रोका जा सके। लोगों की समाज में बेटियों को लेकर सोच बदले और बेटियों को अभिभावक बोझ नहीं समझे ताकि लिंगानुपात वृद्घि में जिला नंबर वन हो सकें ।

उन्होंने बताया कि जिला पलवल में वर्ष 2020 में पीएनडीटी और एमटीपी की 2- 2 रेड की गई। वर्ष 2021 में अब तक पीएनडीटी की 4 और एमटीपी की 2 रेड सफलता पूर्वक की गई। बैठक में बेटी बचाओ-बेटी पढाओ स्टेट कोर्डिनेटर हरियाणा डॉ. जी.एल. सिंघल, डीडीए पलवल रविन्द्र अतरी, पी.एण्ड.डी.टी. नोडल अधिकारी डा. परवीन, ड्रग्स कंट्रोल अधिकारी डा. नीरज सोलंकी, एमओ सीएच पलवल डॉ. प्रियंका, लीगल एडवाइजर संजय गुप्ता तथा एलएमओ सीएच पलवल ने भाग लिया।