January 11, 2025

UGC NET 2021: एक बार फिर स्थगित हुई यूजीसी नेट परीक्षा, एनटीए ने जारी किया नोटिस

New Delhi/Alive News: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने दिसंबर 2020 और जून 2021 चक्रों के एक साथ आयोजित की जाने वाली यूजीसी नेट 2021 परीक्षा को एक बार फिर से स्थगित कर दिया है। एजेंसी द्वारा शनिवार, 9 अक्टूबर 2021 को जारी फ्रेश नोटिस के अनुसार देश भर से उम्मीदवार यूजीसी नेट परीक्षा को लेकर एजेंसी से सम्पर्क कर रहे थे कि उनके सम्बन्धित राज्य में प्रतियोगी भर्ती परीक्षाओं या विश्वविद्यालय की परीक्षाओं के साथ तारीखों का टकराव हो रहा है।

इसी के मद्देनजर एनटीए ने यूजीसी नेट 2021 परीक्षा को एक बार फिर से स्थगित करने का फैसला किया है। बता दें कि एजेंसी द्वारा यूजीसी नेट का आयोजन 17 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2021 तक किया जाना था। इससे पहने एनटीए ने नेट परीक्षा का आयोजन 6 अक्टूबर से किया जाना निर्धारित किया था।

नई तारीखों की घोषणा जल्द
एनटीए ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूसीजी) की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा के दिसंबर 2020 चक्र और जून 2021 चक्र की परीक्षाओं के आयोजन को एक बार फिर से स्थगित किये जाने के नोटिस में परीक्षा की नई तिथियों या संभावित तिथियों की घोषणा फिलहाल नहीं की है। एजेंसी ने नोटिस में कहा कि यूजीसी नेट 2021 फ्रेश एग्जाम डेट की घोषणा जल्द ही की जाएगी। ऐसे उम्मीदवारों को एनटीए यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट, ugcnet.nta.nic.in पर नजर बनाये रखना चाहिए।

इन परीक्षाओं से हो रहा था डेट-क्लैश
जिन प्रतियोगी परीक्षाओं से यूजीसी नेट 2021 परीक्षा की तारीखों का टकराव हो रहा था उनमें यूपी पीसीएस प्रिलम्स 2021 और राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा 2021 मुख्य हैं। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा यूपी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2021 का आयोजन 24 अक्टूबर 2021 को किया जाना है। इसी प्रकार, राजस्थान में 5378 पटवारी पदों पर भर्ती परीक्षा का आयोजन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा 23 और 24 अक्टूबर को किया जाना है।