January 23, 2025

UGC NET 2021: बंद होने जा रहा है रजिस्‍ट्रेशन लिंक, लास्‍ट डेट से पहले करें अप्‍लाई

New Delhi/Alive News : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा NET June 2021 के लिए ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन 05 सितंबर को बंद होने वाले हैं. ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन और एप्लिकेशन फॉर्म जमा करने के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर विजिट करें और ऑनस्‍क्रीन निर्देश फॉलो करें. नये शेड्यूल के मुताबिक, UGC NET 2021 परीक्षा 06 अक्टूबर से 08 अक्टूबर और 17 से 19 अक्टूबर 2021 तक आयोजित की जाएगी.

UGC NET 2021: ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं और ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें.
स्‍टेप 2: अपने ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर का उपयोग करके ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन करें और सिस्टम द्वारा जनरेटेड एप्लिकेशन नंबर नोट करें.
स्‍टेप 3: अपनी जरूरी डॉक्‍यूमेंट्स अपलोड करें जिसमें निम्‍न डॉक्‍यूमेंट शामिल हैं.
(i) हाल ही की तस्वीर (jpg/jpeg फ़ाइल में, आकार 10Kb – 200Kb)
(ii) उम्मीदवार के हस्ताक्षर (jpg/jpeg फ़ाइल में, आकार 4kb – 30kb)
स्‍टेप 4: किसी भी ऑनलाइन माध्‍यम से फीस का भुगतान करें और फॉर्म सब्मिट कर दें.
स्‍टेप 5: भरे हुए एप्लिकेशन फॉर्म की एक कॉपी अपने पास सेव कर लें.

भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के लिए असिस्‍टेंट प्रोफेसर की भर्ती, जूनियर रिसर्च फेलोशिप या दोनों की पात्रता के लिए यह परीक्षा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की ओर से आयोजित की जाती है. आयोग ने फिलहाल ही परीक्षाओं की डेट्स में संशोधन किया है जिसकी आधिकारिक जानकारी वेबसाइट पर जारी की है. उम्‍मीदवार कोई भी अन्‍य जानकारी पाने के लिए ugcnet.nta.nic.in पर नज़र बनाकर रखें.