January 23, 2025

नोएडा में स्ट्रीट डॉग्स को लेकर दो महिलाओं में जमकर चले डंडे, वीडियो वायरल

Noida/Alive News: एक्सप्रेस-वे कोतवाली क्षेत्र स्थित जेपी कासमास सोसायटी में मंगलवार को स्ट्रीट डाग्स को पार्क में खाना खिलाने को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। इस दौरान एक पक्ष की महिला ने दूसरे पक्ष की महिला संग गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। पीड़ित महिला ने मामले की शिकायत संबंधित कोतवाली पुलिस से की है। शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, नोएडा सेक्टर-134 की एक रिहायशी सोसायटी में खुले घूम रहे कुत्तों को लेकर ये झगड़ा हो गया। देखते ही देखते दो महिलाओं के बीच मारपीट हो गई। वीडियो में दिख रहा है कि महिला डंडे से दूसरी महिला को पीट रही है। वहां पर मौजूद एक गार्ड बीच-बचाव करने की भी कोशिश कर रही है।

बता दें कि नोएडा में अवारा कुत्तों को लेकर विवाद अक्सर हर आवासीय सेक्टर सोसायटी में होता रहा है। इससे पहले भी कई जगहों पर इस तरह के मामले सामने आते रहे हैं। कहीं पर आवारा कुत्तों के काटने पर उनकी पिटाई पर विवाद होता है तो कहीं अन्य कई वजहों से झड़प होती रही है।

शहर के अलग-अलग कोतवाली क्षेत्र से बाइक,स्कूटी और आटो चोरी होने के मामले सामने आए हैं। पीड़ितों की शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। सेक्टर-58 कोतवाली में दी शिकायत में बृजमोहन पांडेय ने बताया कि वह शहर में फूड डिलिवरी का काम करते हैं। बीते रविवार को वह सेक्टर-62 के पास स्थित पेट्रोल पंप के पास सड़क के किनारे बाइक खड़ी कर ग्रीन बेल्ट में शौच करने गए, उसी दौरान बदमाश आए और बाइक लेकर फरार हो गए।