May 12, 2024

अलग-अलग जगह हुई सडक़ दुर्घटना में दो लोगों की मौत

Palwal/Alive News : एनएच-19 पर अलग-अलग थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों के परिजनों की शिकायतों पर मामले दर्ज कर लिया हैं। पुलिस प्रवक्ता संजय काद्यान के अनुसार अलावलपुर गांव निवासी डिगम्बर ने गदपुरी थाना पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है कि वह एनआईटी फरीदाबाद नंबर-5 स्थित बिजली विभाग एलएम के पद पर कार्यरत है। पीड़ित के साथ ही अल्लीका गांव निवासी भूपेंद्र भी काम करता था। गत 8 जुलाई की रात को पीड़ित व भूपेंद्र बाइक पर सवार होकर फरीदाबाद से पलवल की तरफ आ रहे थे।

उसी दौरान पृथला फ्लाईओवर से थोड़ा पहले पिछे से आई तेज रफ्तार बाइक ने पीड़ित की बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से भूपेंद्र गंभीर रुप से घायल हो गया और पीड़ित भूपेंद्र को उपचार के लिए सिविल अस्पताल लेकर राह रहा था। उसी दौरान रास्ते में भूपेंद्र की मौत हो गई। इसी प्रकार आदर्श कालोनी उमा देवी ने शहर थाना पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है कि उसके पति सूरजभान ऑटो चलाते थे और अप्रैल माह में सूरजभान ऑटो में सीएनजी भरवाकर पलवल की तरफ आ रहा था। उसी दौरान आलापुर फ्लाईओवर से उतरते समय किसी अज्ञात वाहन ने ऑटो को टक्कर मार दी। घायल अवस्था में सूरजभान का उपचार मथुरा जिले के निजी अस्पताल में चल रहा था। जहां पर उपचार के दौरान पीड़ित के पति सूरजभान की मौत हो गई। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायतों के आधार पर मामले दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।