January 13, 2025

ग्राम सचिवों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न

Faridabad/Alive News : राज्य पंचायत संसाधन केंद्र और हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान, नीलोखेड़ी के दिशा निर्देशन में जिला पंचायत संसाधन केंद्र फरीदाबाद कार्यालय द्वारा जिला के ग्राम सचिवों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पुलकित मल्होत्रा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर उन्होंने इस ट्रेनिंग को आज के समय की विशेष जरूरत बताया। नीलोखेड़ी से आए राज्य स्तरीय सह संयोजक कमलदीप सांगवान ने ग्राम सचिवों को नई तकनीक सीखने के लिए प्रेरित किया। जिला प्रशिक्षण समन्वयक जलवंत सिंह ने इस दो दिवसीय ट्रेनिंग कोर्स का परिचय देते हुए ग्राम पंचायत विकास योजना, मिशन अंत्योदय, ग्राम मानचित्र, भुवन पोर्टल, जियो टैगिंग के बारे में संक्षिप्त प्रकाश डाला। जिनका विस्तार करते हुए कार्यालय की डीपीएम अनुराधा ने पंचायत समिति की विकास योजना के वास्तविक आंकड़ों की प्राप्ति के लिए पीपीटी के माध्यम से अपने विचार प्रकट किए।

जिले के (एचएसआरएलएम) डीपीएम शिवम तिवारी ने मिशन अंत्योदय पर बेहतर प्रस्तुति दी। विशेष रूप से आमंत्रित गुड़गांव के डीपीएम अनिल खोखर ने इस ट्रेनिंग में उपरोक्त विषय पर सभी बिंदुओं को समेट कर अपनी विशिष्ट प्रस्तुति से सभी को प्रभावित किया । मनरेगा विशेषज्ञ एबीपीओ करण यादव ने सभी प्रतिभागियों की जिज्ञासा को अपनी गहन सोच के आधार पर शांत किया।

ट्रेनिंग कोर्स पूरा होने पर सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। अंत में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद पुलकित मल्होत्रा ने 2 अक्टूबर 2021 से 31 जनवरी 2022 तक चलने वाली जीपीडीपी के कार्य के लिए सभी ग्राम सचिवों को शुभकामनाएं दी।